
मानिकपुर में खुले में हो रही मांस की बिक्री सड़ांध से स्थानीय लोग हो रहे हैं परेशान…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – मानिकपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में खुले में मटन और सुवर मांस की बिक्री लंबे समय से हो रही है। अवैध रुप से संचालित इस मटन दुकान से लोगों को कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। मांस के सड़ांध से जहां लोगों को जीना मुहाल है, वहीं मांस का अवशेष खाने के लिए कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है। समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर, आयुक्त सहित जनप्रतनिधियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके लोगों की समस्या कई सालों से यथावत बनी हुई है।

मानिकपुर मेन रोड के बीच सड़क किनारे अघोषित रुप से दो मांस की दुकानें चल रही है। खुले में ही मांस के काटने से आने जाने वालों को परेशानी के साथ सड़ांध का सामना रोजाना करना पड़ता है। इस अवैध व्यवसाय के चलते न सिर्फ शाकाहारी लोगों का यहां से गुजरना मुहाल है बल्कि जो लोग इनसे मांस खरीदते है उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हाे रहा है। वहीं मटन दुकान के मालिक कल्लू द्वारा मास बेचने के बाद बचे हुए अवशेषों को यूं ही सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र में हमेशा दुर्गन्ध बनी रहती है और कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। मानिकपुर निवासी लक्ष्मण लहरे ने बताया कि इसी व्यवसाय के चलते स्थानीय लोगों को रोजाना कुत्तों के आतंक का सामना करना पड़ता है। वहीं रात में आने जाने वालों लोगों पर ये आवारा कुत्ते दुर्घटना के कारण बन रहे हैं।
मानिकपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में संचालित खुले में हो रही है मांस की दुकान, स्थानीय लोगों को बदबू व कुत्तों का जमावड़ा से हो रही है परेशानी।
आयुक्त सहित जनप्रतनिधियों से कई बार शिकायत लेकिन समस्या कई सालों से यथावत बनी
➡️अवैध वसूली होती रहती है
जानकारी के अनुसार नगर निगम के इन दुकानों की देखरेख में लगे अधिकारी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं। यही वजह है कि एक के बाद एक लगातार शहरी क्षेत्रों में मीट मटन की दुकानें खुल रही है और स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है और अवैध वसूली का पूरा पैसा अधिकारियों की जेब में चला जाता है मीट बिक्री वाली दुकानों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी जांच आदि के नाम पर दुकानदार से अवैध वसूली कर लेते हैं।
शिकायतों को नहीं हो सका निराकरण
खुले में बिक रहे मांस के लिए मानिकपुर के लक्ष्मण लहरे, हेमलाल टंडन, तरुण यादव, पंचराम, रामचंद्र खरे और शशि सहित कई लोगों द्वारा कई बार कलेक्टर, आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है। पर आज तक किसी भी प्रकार की इन अवैध मटन दुकान पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। और आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है।
ऐसे में इन व्यापरियों को अस्थाई रुप से बुधवारी बाज़ार में मटन मार्केट निगम द्वारा बना कर दिया गया है। पर यह मटन व्यवसाई अपने मनमर्जी से मोहल्ले में ही मटन की दुकान संचालित कर रहे हैं,जो नियम के विरुद्ध है।