
कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल नवागढ़ में किसानों को लंबित बोनस राशि का वितरण करेंगे
*कैबिनेट मंत्री श्री बघेल नवागढ़ में किसानों को लंबित बोनस राशि का वितरण करेंगे*
*बेमेतरा और साजा कार्यक्रम विधायक दीपेश साहू और ईश्वर साहू मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे*
*बेरला कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक चंदेल शामिल होंगे*
232 करोड़ से ज़्यादा बोनस राशि का होगा वितरण
बेमेतरा – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनायी जायेगी। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को ज़िले के चारों विकासखंडों में मुख्य अतिथियों द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचन वाले कृषकों के लम्बित बोनस 232 करोड़ 22 लाख से ज़्यादा राशि वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।
कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल नवागढ़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। बेमतरा में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू और साजा ब्लॉक में मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू किसानों को बोनस राशि प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसी प्रकार बेरला कार्यक्रम में पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल मुख्य अतिथि में संपन्न होगा।
आपको बतादें कि खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में ज़िले के 71602 किसानों ने 37 लाख 66 हज़ार 836 क्विंटल धान की लंबित बोनस राशि का भुगतान किया जायेगा। यह राशि 112 करोड़ 97 लाख 51 हज़ार रुपये है। सबसे ज़्यादा बेरला के 19901 कृषकों को 33 करोड़ 98 लाख 86 हज़ार रुपये का भुगतान होगा। विकासखंड नवागढ़ के 16347 कृषकों को 26 करोड़ 41 लाख 26 हज़ार रुपये से लाभान्वित होंगे। बेमेतरा के 16472 कृषकों को 25 करोड़ 84 लाख 51 हज़ार का भुगतान होगा।इसी प्रकार साजा विकासखंड के 18882 किसानों को 27 करोड़ 72 लाख 88 हज़ार रुपये लंबित बोनस राशि मिलेगी।
इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में ज़िले के चारों विकादखंडों से 72136 किसानों ने 39 लाख 74 हज़ार 716 क्विंटल धान बेचा।जिसकी लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 119 करोड़ 24 लाख का भुगतान 25 दिसंबर को होगा। इस ख़रीफ़ वर्ष में सबसे ज़्यादा विकासखंड बेरला के 19603 किसानों को 34 करोड़ 2 59 हज़ार रुपये की बोनस राशि मिलेगी। सबसे कम बेमेतरा विकासखंड के 16788 कृषकों को 27 करोड़ 50 लाख 5 हज़ार का भुगतान होगा। वही साजा विकासखंड के 19208 किसानों को 29 करोड़ 36 लाख 11 हज़ार रुपये का बोनस मिलेगा। इसी प्रकार नवागढ़ के 16535 कृषकों को 28 लाख 35 हज़ार 40 हज़ार रुपये लंबित बोनस राशि से लाभान्वित होंगे।खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में 71602 धान बेचन वाले और खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में धान बेचन 72134 कृषक लंबित बोनस राशि से लाभान्वित होंगे।