मिठाई और आतिशबाजी कर आरक्षण बिल पारित होने की खुशियां मनाई कांग्रेस भवन में

रायगढ़ ।। कांग्रेस भवन रायगढ में आज ऐतिहासिक उत्साह का दिन रहा और पूरे छत्तीसगढ़ में भी आज ऐतिहासिक दिन रहा क्योंकि SC, ST, OBC और EWS के लिए नया आरक्षण विधेयक पारित हुआ विधानसभा में साथ ही नवीं अनुसूची में शामिल करने का संकल्प भी लिया गया
इस आशय से जैसे ही दूरभाष से सूचना मिली सभी कांग्रेसजन उत्साहित होकर कांग्रेस भवन में एकत्रित होने लगे जहां इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाये जाने हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने महापौर जानकी अमृत काटजू जी एवम प्रभारी महामंत्री शाखा यादव जी की उपस्थिति में उल्लासमयी ढंग से एक दूसरे को बधाई देकर मिठाइयां बांटी व आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया
विदित हो कि भाजपा शासन में भी ऐसा ही ख्वाब छत्तीसगढ़ वासियों को परोसा गया था पर भूपेश सरकार ने इसे सच कर दिखया अनिल शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि इस विधेयक के पारित होने से सर्वहारा वर्ग को लाभ मिलेगा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले से चौतरफा खुशी का माहौल है तय योजना के मुताबिक आज कार्यवाही के दूसरे हिस्से में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन विधेयक 2022 को पेश किया गया इन विधेयकों को प्रारूप को पूर्व में ही 24 नवम्बर को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी। इन विधेयकों में आदिवासी वर्ग-ST को 32%, अनुसूचित जाति-SC को 13% और अन्य पिछड़ा वर्ग-OBC को 27% आरक्षण का अनुपात तय हुआ है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 4% आरक्षण देने का भी प्रस्ताव है। इसको मिलाकर छत्तीसगढ़ में 76% आरक्षण हो जाएगा। जिसका लाभ प्रदेश की सर्वहारा जनता को मिलेगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल,रमेश भगत,बिज्जू ठाकुर,गुलापी सिदार,वसीम खान,गणेश घोरे,सहनावज़ खान,अमृत काटजू,सपना सिदार,वीनू बेगम,,रोहित महंत,नितेश ठेठवार,संभावना सिह,सरिता साहू,सम्पति सिदार,राम यादव,गोपाल यादव,दिनेश यादव,प्रताप सिंह,श्रेयांस शर्मा,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button