
रायपुर: भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के सामान्य राशन कार्डधारी मिडिल क्लास परिवारों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना में इलाज के लिए मिडिल क्लास को अभी 50 हजार रुपए मिलते हैं। जिसे बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है।
इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। आपको बता दें कि अभी इस योजना के तहत सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को ही 5 लाख तक इलाज की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इससे प्रदेश के करीब 56 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है। वहीं APL कार्डधारी यानी सामान्य परिवारों की संख्या करीब 9 लाख है। योजना के अपडेट होकर लागू होने से इन परिवारों को भी पांच लाख रुपए तक के इलाज का सीधा फायदा मिलेगा।