संभागायुक्त श्री कावरे ने दी जिला पंचायत कार्यालय बालोद में दबिश

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*संभागायुक्त श्री कावरे ने दी जिला पंचायत कार्यालय बालोद में दबिश -*
बालोद =जिला पंचायत बालोद में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे अचानक जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। श्री कावरे ने कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया, मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों के  क्रियान्वयन पर चर्चा की गई एवं कैश बुक की जांच की गई, मनरेगा शाखा में संधारित होने वाले शिकायत पंजी में निराकरण पश्चात अभिप्रमाणित कराए जाने के निर्देश दिए गए। स्थापना शाखा में कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में जन्म तिथि अभिप्रमाणित नही पाए जाने पर एवं  सामान्य भविष्य निधि की गणना एवं अद्यतन नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 02 दिवस के भीतर इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही श्री कावरे ने 15वे वित्त योजना, डी आर डी ए प्रशासन मद, स्वच्छ भारत योजना, श्रद्धांजलि योजना एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं कैश बुक की जांच की गई। संभागायुक्त ने सभी शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से रखे जाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button