
रायगढ़/धरमजगढ़ :- दिनाक 14/09/2022 को धर्मजयगढ़ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभी क्षेत्र के सभी समाज प्रमुख से भेंट मुलाकात की, जिनमे क्षेत्र के सभी वर्गो के लोग सामिल हुए,सभी समाज के लोगो ने अपना अपना समस्या को मुख्यमंत्री को अवगत कराया।ठीक वैसे ही सर्व आदिवासी समाज के धरमजयगढ़ अध्यक्ष महेन्द्र सिदार के नेतृत्व से उपाध्यक्ष मोहन पण्डो,गुड्डू राठिया,किशन राठिया, सरक्षक जनकराम राठिया ,डॉ शशिभूषण लकड़ा,डॉ श्रीराम राठिया की मुलाकात हुई, जिसमे महेन्द्र सिदार ने अपने हाटी से धर्मजयगढ़ और छाल की लंबी दूरी एवम् अन्य समस्या को बताते हुए, हाटी में स्टेट बैंक या अपेक्स बैंक खोलने की मांग किया।