
दिनेश दुबे
आप की आवाज
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ
बेमेतरा = जिले के नगरीय निकायों हेतु मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ प्रदेश में भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के कर कमलो से दिनांक 31 मार्च 2022 को रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिले मे मोबाईल मेडिकल यूनिट 02 कलस्टरो में संचालित की गई जिसमें कलस्टर A में नगर पालिका बेमेतरा, नगर पंचायत मारो एवं नवागढ़ तथा कलस्टर B में नगर पंचायत साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, बेरला शामिल होगें।
कलस्टर A का मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को बेमेतरा, गुरूवार एवं रविवार को नवागढ़ तथा शुक्रवार को मारो में संचालित होगा तथा कलस्टर B का मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन प्रत्येक मंगलवार को साजा, गुरूवार को थानखम्हरिया, शुक्रवार को परपोड़ी, शनिवार को बेरला एवं रविवार को देवकर को संचालित होगा।
मोबाईल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य जांच के साथ प्राथमिक उपचार उपं दवाई वितरण निःशुल्क रहेगा। प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी करायी जा रही है।
