
दिनेश दुबे
आप की आवाज
मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को बेमेतरा जिले के ग्राम देउरगाव में करेंगे महामाया का दर्शन
बेमेतरा —मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 11 अक्टूबर को अपरान्ह 2.35 बजे बेमेतरा जिले के विकास खण्ड साजा के ग्राम देउरगाँव मे महामाया देवी का दर्शन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से हेलिकॉप्टर से 2.10 बजे रवाना होकर 2.35 बजे देउरगाव पहुचेंगे। देवी दर्शन के पश्चात श्री बघेल अपरान्ह 3.40 बजे डोंगरगढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।