*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दी निर्वाचन संबंधी जानकारी*
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
बेमेतरा 03 अक्तूबर 2023 – छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों तथा विभिन्न नोडल अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के ज़रिए एमसीसी, निर्वाचन नामावली, निर्वाचन व्यय लेखा अन्य प्रशासनिक सहित विभिन्न प्रक्रियाओं, गतिविधियों और प्रावधानों की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, त्रुटिरहित, विवाद रहित और समावेशी निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण का महत्व रेखांकित किया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी,एस,एल्मा सभी संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट की दिशा सभाकक्ष से जुड़े।
** श्रीमती कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अनुभव का लाभ उठाते हुए उनसे अधिक से अधिक चर्चा कर निवार्चन से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने ई-रोल, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोस्टल बैलेट, ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आदर्श आचरण संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन्स, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी), पेड न्यूज, कानून-व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, व्यय अनुवीक्षण और निर्वाचन व्यय लेखा का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए आयोग निर्वाचन की हर गतिविधियों को गंभीरता से संचालित करती है। उन्होंने कहा कि कल बुधवार 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। ज़िला निर्वाचन अधिकारी इसी दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रेसवार्ता लेकर जानकारी से अवगत कराये। त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली से सुचारू मतदान में मदद मिलती है।
अधिकारियों को पोस्टल बैलेट और ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सर्विस वोटर्स और पोस्टल बैलेट के लिए पात्रता, मतपत्र और मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाते हुए इसकी हैंडलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। ईवीएम के रैंडमाइजेशन, मॉक पोल और खराब मशीनों को बदलने की प्रक्रिया और नियमों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वैय डॉ. अनिल वाजपेयी, छन्नूलाल मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे एवं जिले के सभी एस.डी.एम. सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।