
मुजगहन टीआई हुई लाइन अटैच, राजेन्द्र दीवान आये उनकी जगह, अश्वनी राठौर होंगे मंदिर हसौद के नये प्रभारी
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गुरुवार को 4 निरीक्षकों में फेरबदल की है। मुजगहन थाना प्रभारी कमला पुसाम को लाइन भेजा गया है। उनकी जगह मंदिर हसौद थाना प्रभारी मुजगहन के नए प्रभारी बनाये गए हैं। आजाद चौक थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को दीवान की जगह मंदिर हसौद थाने का प्रभार दिया गया है। जबकि सत्यप्रकाश तिवारी को लाइन से आजाद चौक थाना भेजा गया है।
देखें आदेश की कापी