
मूणत मामले का ‘मूड कभी नरम कभी गरम , धरना स्थल पर जुटे हजारों कार्यकर्ता, पूर्व सीएम भी पहुंचे…
रायपुर. मूणत मामले का मूड एक बार फिर गरम हो गया है. धरना स्थल में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता जुट चुके हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह धरना स्थल पहुंचे हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. धरना स्थल में रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा के तमाम नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. आज ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक तंज भरा ट्वीट भी किया. मूणत ने लिखा कि असम में शानदार शून्य साबित होने वाले, UP में कार्यकर्ता तक नहीं बचा पाने वाले” उधारी के तेल में जल रहे दिये अब सूरज को रोशनी दिखायेंगे? ये आईना भेज रहा हूं इसे 10 मार्च के बाद सीधा पाटन में जाकर देखिएगा. पता चल जाएगा कौन किसको निपटा रहा है.