मूर्ति अनावरण एवं लोकार्पण समारोह में विधायक छाबड़ा हुए शामिल

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*मूर्ति अनावरण एवं लोकार्पण समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की जीवन मूल्य पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक*
बेमेतरा= विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आनदगांव में आयोजित मूर्ति अनावरण एवं लोकार्पण समारोह  मुख्य अतिथि .आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल…
* विधायक आशीष छाबड़ा ने पूजा अर्चना कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति अनावरण सहित सुगम सड़क योजना अंतर्गत  पक्का सड़क पहुंच मार्ग 40  लाख रुपए का, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवासीय परिसर 78 लाख रुपए का फीता काट किए लोकार्पण
** इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम पंचायत आनदगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति अनावरण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह रखा गया है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्य पूरी दुनिया के लिए प्रेणादायक है,उनका जीवन सिद्धांतो का ऐसा खजाना है जो हर क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन कर सकता है, उनकी विचार आज की परिस्थितियों में और अधिक प्रासंगिक हैं,युवा पीढ़ी को गांधी जी के जीवन मूल्यों,सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाकर समाज और देशहित में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहीए.प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं,कोरोना काल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही है। किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्धि हुई है छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे है,राज्य शासन द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण कार्य  सहित राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है विभिन्न श्रेणियों में अच्छे कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम रह रही है,हमारी सरकार बनते ही किसानों के हित में फैसला लिया और किसानों का अल्कालीन कृषि लोन माफ किया गया साथ साथ ही 2500 रूपए समर्थन मूल्य में धान खरीदने का फैसला लिया,जब किसान ऋण मुक्त, चिन्ता मुक्त होकर समृद्ध होंगे,तब गांव और प्रदेश भी समृद्ध होगा,इसी का परिणाम है कि देश में मंदी की स्थिति के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा,हमारे किसान, व्यापारी खुशहाल है,जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की है,’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के नाम से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। इस योजना भूमिहीन कृषि मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा,प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान की राशि दिया जा रहा है,आर्थिक संकट के दौर में, भूमिहीन मजदूर कर्ज के दुष्चक्र में न फंसे और अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। जिस तरह से किसानों को मिली आर्थिक मदद ने बाजार को संबल दिया है, उसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिली आर्थिक मदद भी ग्रामीण अंचल में अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही प्राचीन ग्रामीण परंपराओं का पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, हिरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, तोरण नायक,मौजीराम साहू, हर्षिना कोशले सरपंच,महेंद्र वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेरला, भारत तिवारी, चंद्रविजय धीवर,चेतन बंजारे, अविनाश साहू,रामसिंग वर्मा, जीवन साहू, जीवन गायकवाड़, मनीष टंडन, ऋषि साहू,हनीफ खान,लोकनाथ यादव,हनुमान वैष्णव,तेजराम यादव, रामवतार साहू,राजेश नायक, केशव नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button