
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुंजेमुरा में 8 अगस्त शुक्रवार को मेगा पलक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकाय पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने पाल्यों का ऑडिट किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार सुकेश कुंजेमुरा में पालक शिक्षक बालक सम्मेलन का आयोजन हरसुल उल्लास पूर्वक किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह सिदार रहे विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजुक्ता खेस्स सरपंच ग्राम पंचायत कुंजेमुरा पालक शिक्षक अध्यक्ष कार्तिक राम निषाद एवं गणमान्य नागरिक पालकगण की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए अतिथिगणों ने आग्रह किया कि आपका पाल्या सेजेस कुंजेमुरा के विद्यार्थी हैं और यहां पर शिक्षक समर्पित होकर अध्यापन कार्य करते हैं बस कमी है वह पलकों की सतत सहभागिता की वही कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य श्याम पटेल ने शासन की छात्रा हितेषी योजनाओं से पलकों को अवगत करा कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जिला प्रशासन के द्वारा सुलभ कराए जाने वाले नीट व जेईई कोचिंग का निशुल्क उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश कुमार नामदेव ने किया तथा परीक्षाफल की जानकारी श्रीमती कुसुम पटनायक ने दी। सभी कक्षा शिक्षकों ने पलकों के साथ पाल्यों की व्यक्तिगत ऑडिट किया एवं मार्गदर्शन दिया मेघा पालक सम्मेलन के आयोजन हेतु सभी ने शासन की प्रशंसा की।