छत्तीसगढ़न्यूज़राजनीती उठापटक
मेरा वोट मेरा सम्मान -रंजेश सिंह प्रदेश सचिव (N. S. U. I.)
N. S. U. I. के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने सर्वप्रथम अपना मतदान करके लोगों को किया जागरूक
बिलासपुर लोकसभा के ग्राम मोहतरा निवासी श्री रंजेश क्षत्रिय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हमने भी आहुति दिया,
और हमारी आहुति खाली नहीं जाएगी बल्कि हमारी कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमतों के साथ जीत हासिल करेगी। साथ ही साथ उन्होंने मताधिकार रखने वाले सभी मतदाता साथियो को बधाई दी।