छत्तीसगढ़न्यूज़

मेवात में हुई हिंसा के विरोध में विहिप ने प्रदर्शन कर जिहादियों का पुतला जलाया

बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने जिहादियों के विरोध में जमकर नारे बाजे किये

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

गरियाबंद – हिन्दू समाज के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहड शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सेंकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं।दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं 01 तीर्थयात्री एवं बजरंग दल के 01 कार्यकर्ता की मृत्यु एवं कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिसके विरोध में 02 अगस्त 2023 को पूरे देश में जिला स्तर पर प्रदर्शन का आव्हान किया गया था।
गरियाबंद के गांधी मैदान में भी जिहादियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया।बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने जिहादियों के विरोध में जमकर नारे बाजे किये

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा , विभाग अर्चक पुरोहित मेशनन्दन पांडेय, जिला सह सयोजक विकाश शर्मा ,प्रखंड अध्यक्ष लोकेश सिन्हा, पारस देवांगन,प्रकाश निर्मलकर, मुकेश पांडेय, रिखी यादव, रामशरण पुरैना, बेदु निर्मलकर, भानु राजपूत, चोखेलाल साहू, एवं गरियाबंद के शिव सेना एवं हिन्दू समाज का समर्थन मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button