मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट की संपत्ति होगी कुर्क

3 नवम्बर तक राशि जमा नहीं करने पर होगी नीलामी

रायगढ़, 11 अक्टूबर2021/ मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड बिलासपुर निवासी पर 11 लाख 40 हजार 2 रुपये की वसूली हेतु कुर्क दिया गया है। न्यायालय नायब तहसीलदार खरसिया, रायगढ़ ने बताया कि यदि इसमें बिक्री के लिए निर्धारित तारीख के पहले शोध्य रकम की अदायगी नहीं कर दिया जाता है तो खाते/खातों का विक्रय स्थान तहसील खरसिया पर 3 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे अथवा उस समय के लगभग उन पर आरोपित संपूर्ण भारों से एवं उनके संबंध में किए गए समस्त अनुदानों तथा संविदाओं से मुक्त रूप से नीलाम द्वारा कर दिया जाएगा। जिसमें ग्राम-नौरंगपुर में कुल 2.364 क्षेत्रफल हेक्टयर भूमि एवं 134 नग वृक्ष जिनमें परसा, फरहद, चार, तेन्दू, नीम, गस्ती, सेम्हर, बांस, महुआ, सेन्हा, बीजा, बेहरा, धनबहेर, साजा, परसा, धवरा, कुमही, रोहिना, बांस भीरा, केकट, मुढही, खीरसाली, धीरहा जैसे वृक्ष शामिल है। जिनकी कुल लागत 29 लाख 50 हजार रुपये कीमत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button