
मोक्ष के लिए पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके छोड़ी दुनिया, पढ़ें हिसार कांड की पूरी कहानी
हरियाणा के हिसार में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 45 वर्षीय एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे उस शख्स ने मोक्ष की इच्छा जताई थी। 11 पेज के सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मेरा अब दुनिया में मन नहीं लगता, मोक्ष के लिए दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। इस बेरहम दुनिया में मेरा परिवार कैसे रहेगा, इसलिए उन्हें भी साथ लेकर जा रहा हूं। उसने ये भी लिखा कि मरने के लिए उसने खुद को करंट भी देने की कोशिश की लेकिन काम नहीं बना। इस घटना के बाद से पूरे जिले में हर कोई स्तब्द है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रमेश वर्मा (45) जो एक दुकानदार के रूप में काम करता था, पत्नी सुनीता (38) और बच्चों अनुष्का (14), दीपिका (12) और केशव (10) के रूप में हुई है। उसके आवास से बरामद एक नोटबुक में लिखे सुसाइड नोट से पता चला है कि रमेश ने अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला और फिर मोक्ष प्राप्त करने के लिए सोमवार सुबह एक गाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रमेश ने इससे पहले खुद को करंट देकर मारने की भी कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं रहा।
पशु प्रेमी से हत्यारा बनने की कहानी
रमेश के पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह एक विनम्र और पशु प्रेमी के रूप में मशहूर था। रमेश का जानवरों और पक्षियों के प्रति इतना अगाड़ प्रेम था कि वह कई बार सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया करता था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रमेश ने रात में कुछ धार्मिक अनुष्ठान भी किए। पुलिस ने बताया कि उन्हें अग्रोहा-बरवाला मार्ग पर हुए हादसे की सूचना मिली थी। शव की पहचान रमेश वर्मा के रूप में हुई।
बेडरूम में खून से लथपथ लाशें
रमेश की पहचान होने के बाद जब पुलिस टीम नंगथला गांव स्थित उसके घर पहुंची तो एक कमरे में दो पलंगों पर खून से लथपथ लाशें देखकर उनके होश उड़ गए। रमेश ने पत्नी और तीनों बच्चों के साथ पहले रात का खाना खाया फिर कुदाल से सभी की हत्या कर दी। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को एक नोटबुक मिली, जिसमें कथित तौर पर रमेश द्वारा लिखे गए कुछ पेज थे, जिससे संकेत मिलता है कि उसने हत्याओं को अंजाम दिया और फिर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।