
रायगढ़ आपकी आवाज : मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश मैं भारी बारिश कों लेकर अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की माने तो जिस तरह से पुरे भारत के भिन्न भिन्न हिस्सों में खाश तौर पर पूर्वी भारत एवं मध्य भारत भारी वर्षा से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बाढ़ की स्थिति हो गईं है
ऐसे में दबाव होने की वजह से प्रदेश के मौसम में तेजी बदलाव की स्थिति लगातार बनी हुईं है कभी धूप तों कभी छांव होने से नई नई बीमारियों का आगमन हो ही रहा वही मौसम विभाग में 24 घंटे के अंदर बलौदा बाजार, बिलासपुर,जांजगीर चंपा, शक्ति, कोरबा, अंबिकापुर,नारायणपुर, बलरामपुर जशपुर,सारंगढ़ भिलाईगढ़ रायगढ़के आलावा बस्तर संभाग के सभी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मूड में रहने का निर्देशित किया गया है












