तामनार / धौराभाटा आपकी आवाज :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत खुरूषलेंगा में 25 सितंबर2024 को सरपंच पति के द्वारा पंचायत सचिव के साथ गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी भी दिया गया। जिसके बाद सचिव ने तमनार थाना में जा कर खुरूषलेंगा सरपंच पति जगन्नाथ राठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सचिव ने बताया कि मैं ग्राम समकेरा का निवासी हूं, वर्तमान में ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा का सचिव हूं, दिनांक 25.09.2024 के दोपहर करीबन 03.30 बजे पंचायत भवन खुरूसलेंगा में मतदाता सूची का काम कर रहा था उसी समय सरपंच पति जगन्नाथ राठिया पंच और उपसरपंच साथ पंचायत भवन पास आये और प्रायमरी स्कूल हाता निर्माण कार्य को दरवाजा लगाकर पूर्ण कर चुका मेरा चेक बना दो बोला जिसे मेरे द्वारा उक्त राशि का भुगतान ढाई वर्ष पूर्व किया जा चुका है और किस मद से आपको पैसा दूंगा बोला इतने में जगन्नाथ राठिया गुस्से में आकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये पास में स्खे प्लास्टिक कुर्सी से तीन चार बार मारपीट किया जिससे इसके बायें हाथ कलाई पास चोट लगकर दर्द होना बताया।
थाना की लेखानुसार आवेदक के आवेदन पत्र के अवलोकन से 296, 351(2),115 (2) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन पत्र नकल जैल है प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना तमनार जिला रायगढ़ (छ.ग.) बिषय जगन्नाथ राठिया के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने बाबत महोदय मै श्रीरामफल राठिया पिता स्व. चितराम राठिया उम्र 53 वर्ष ग्राम समकेरा थाना तमनार का रहने वाला हूं (वर्तमान में ग्राम खुरूसलेंगा पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हूं) कि आज दिनांक 25.09.2024 के करीबन 3.30 बजे मैं अपने पंचायत खुरूसलेंगा में शासकीय पंचायत भवन पर मतदाता सूची कार्य को कर रहा था उसी समय ग्राम सरपंच सरिता राठिया के पति जगन्नाथ राठिया के द्वारा गांव के पंच और उपसरपंच को लेकर मेरे पास पंचायत भवन आये और मुझे प्रायमरी स्कूल खुरूसलेंगा के अहाता निर्माण कार्य के दरवाजा को पूर्ण कर चुका हूं कहकर मेरा भुगतान राशि का चेक बना दो बोला जो कि मेरे द्वारा उक्त राशि का भुगतान लगभग 2 वर्ष पहले किया जा चुका है इस कारण में बोला कि किस मद से पैसा आपकों दूंगा कहने पर घुस्से में आकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये पास में रखे प्लास्टिक के कुर्सी से मुझे तीन चार बार मारा जिससे मेरे बांये हाथ की कलाई पर चोट लगा है दर्द हो रहा है मारपीट करते गांव के चमार सिंह टोप्पो, मंगल साय, संतोषी सिदार लोग देखे व बीच बचाव किये है। इसी कारण मैं थाना तमनार आकर रिपोर्ट दर्ज कर रहा हूं कार्यवाही किया जाये हस्ताक्षर अस्पष्ट प्रार्थी रामफल राठिया सचिव ग्राम समकेरा।