युद्ध के बीच छिड़ी दावों की जंग! रूस बोला- ‘उड़ाए 90 एयरक्राफ्ट’ तो यूक्रेन ने कहा- ’11 हजार सैनिक किए ढेर’

रूसी हमलों से यूक्रेन अब पस्त है. किन्तु वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकाने नष्ट किए हैं. वहीं यूक्रेन बोल रहा है कि उसने रूस के 11 हजार रूसी जवान ढेर कर दिए हैं. भले ही यूक्रेन पर रूस 11 दिन से अटैक कर रहा है. मगर यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा हुआ है. वहीं रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कई जिलों पर कब्जा कर लिया है. रूसी जवान वहां भारी तबाही मचा रहे हैं. रूस ने अब यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा किया है. साथ ही खास अभियान के चलते 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया. इसके अतिरिक्त भी कई सैन्य उपकरण तबाह किए हैं.

इसके साथ ही रूस दावा कर रहा है कि उसने 274 फील्ड आर्टिलरी तथा मोर्टार, विशेष सैन्य वाहनों की 532 इकाइयां, 59 मानव रहित हवाई वाहन उपकरण तबाह किए हैं. साथ ही जमीन पर 69 विमान और हवा में 21 विमान को तबाह कर दिया. वहीं यूक्रेन के भी अपने दावे हैं. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बोला कि यूक्रेन ने अब तक 11 हजार रूसी जवानों को युद्ध में ढेर कर दिया है. साथ ही बताया कि यूक्रेन ने भारी आँकड़े में रूसी जवानों को बंधक बना लिया है. इसके चलते उसे युद्धबंदी शिविर बनाने पड़ेंगे.

वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 मार्च तक रूसी सेना के 79 फाइटर जेट तथा हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. साथ ही 269 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन तथा 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के अतिरिक्त UN ने दावा किया है कि यूक्रेन में अब तक 351 आम व्यक्तियों की जान जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button