
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, KMRL ने फ्लीट मैनेजर, बोट मास्टर समेत सुपरवाइजर पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए कोच्चि मेट्रो के ऑफिशियल पोर्टल kochimetro.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 27 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 अगस्त, 2021
पदों का विवरण:-
फ्लीट मैनेजर (ऑपरेशन)- 2 पद
फ्लीट मैनेजर (संचालन)- 3 पद
सुपरवाइजर (टर्मिनल)- 4 पद
बोट मास्टर- 5 पद
असिस्टेंट बोट मास्टर- 6 पद
बोट मास्टर- 7 पद
आयु सीमा:-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता:-
फ्लीट मैनेजर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा के साथ एमईओ कक्षा 1 या मास्टर सर्टिफिकेट (एफजी) होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों को अंग्रेजी और मलयालम दोनों बोलने, पढ़ने तथा लिखनी आनी चाहिए. सिर्फ शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ प्रोफेसी परीक्षा / व्यवहारिक परीक्षा / इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा. बता दें कि ये जानकारी सिर्फ ईमेल के जरिए ही सूचित की जाएगी.
लिखित परीक्षा / प्रवीणता परीक्षा/ व्यवहारिक परीक्षा / इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को कोच्चि वाटर मेट्रो द्वारा कोई ट्रैवल अलाउंस का भुगतान नहीं किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें



