युवक को किडनैप कर मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी, 7 दिन बाद जंगल में मिली लाश
मध्य प्रदेश में पैरालाइज्ड युवक का अपहरण कर लिया गया। युवक के घरवालों से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बुधवार को पुलिस ने बताया कि अपहरण किये गये युवक की लाश जबलपुर जिले में स्थित जंगल से मिली है। किडनैप किये गये युवक का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है। राहुल की उम्र 25 साल बताई जा रही है।
राहुल की लाश धर्मापुर इलाके में स्थित जंगल में मिली है। यह जंगल राहुल के गांव गोसालपुर का रहने वाला था। जहां राहुल की लाश मिली है वो जगह उसके गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर है। गोसालपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज एन आर सिन्हा ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने शव की पहचान की है।
शव की पहचान उन कपड़ों और जूतों से की गई है जो शव के पास से मिले हैं। बताया जा रहा है कि शव की हालत भी काफी खराब थी। पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि राहुल का शव एक चरवाले ने सबसे पहले देखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।