युवक को चाकू मारने के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-चौकी रामपुर क्षेत्र के श्याम यादव दिनांक 3/1 /2021 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 3/1 /2021 के शाम को मैं और मेरा भाई मनीष यादव पशु आहार लेकर घर वापस जा रहे थे। करीब 4:30 बजे शिव मंदिर के पास पहुंचे थे तभी सुरती राजपूत शराब के नशे में कहीं से अपने बाइक में आया और मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा फिर हाथ पकड़ लिया उसके पीछे पीछे उसकी फैमिली भी कार से वहां पर आ गई उन लोक भी अपनी कार को मेरे बाइक के पीछे हटा दिए कार से दीपक सिंह राजपूत चाकू लेकर बाहर निकला और हम लोगों को मां बहन की गंदी गंदी गाली देते मनीष पर वार कर दिया जिससे मनीष के पेट में चोट लगा और खून निकला जिसे मैं बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहा था तो सूरत से वह दीपक सिंह दोनों मिलकर हाथ मुक्का से मुझे मारने लगे दीपक की मां भी कार से उतरकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी और सभी लोग मिलकर हम लोगों को जान से खत्म कर देंगे कह कर धमकी दे रहे की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294, 323 506 ,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रार्थी व गवाहों का कथन लिया गया साथ ही गीता देवी मेमोरियल अस्पताल जाकर आहट मनीष यादव उर्फ लोली जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है का कथन लिया गया आहत व प्रार्थी गवाहों के कथन वह अभी तक के विवेचना में मामले की धारा 294, 323, 506 ,34 भादवी के अलावा धारा 307 भादवि का सबूत पाए जाने के प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई आरोपी गढ़ को आज दिनांक 6/ 1/ 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।