युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले बेमेतरा के दो आरोपी गिरफ्तार

दिनेश दुबे
आप की आवाज
युवती के साथ छेडछाड करने वाले बेमेतरा के 2 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा— 12 नवम्बर 2021 को प्रार्थिया ने बेमेतरा थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बेमेतरा में किराये से अपने माता – पिता के साथ रहती है कि दिनांक 12.11.2021 के रात्रि करीबन 08/30 बजे पिकरी तालाब के पास आरोपीगण द्वारा एक राय होकर प्रार्थिया और उसकी छोटी बहन को बेइज्जत करने के नियत से हाथ बाह पकड कर छेडखानी एवं प्रार्थिया और उसकी छोटी बहन व इसके भाईयो के साथ अश्लील गालीया एवं जान से मारने की धमकी  देकर पत्थर व हाथ मुक्का से मारपीट  करने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 819/2021 धारा 354, 341, 294, 506, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
       उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर प्रकरण में विवेचना के दौरान आज दिनांक 13 नवम्बर 2021 को थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपीगण 1. रिजवान कुरैसी पिता स्वं. बिलाल कुरैसी उम्र 38 बेमेतरा 2. विक्की राजन ऊर्फ विजेन्द्र पिता स्वं. नवरंग राजन उम्र 36 बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
      उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहु, महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक सरला भारती, आरक्षक मनीष मिश्रा, संदीप साहू, चुरावन पाल, रवि साहू, सबित गोयल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button