
शौक बड़ी चीज है और शौक के मामले में कुछ लोग इतने आगे निकल जाते हैं कि क्या ही कहा जाए। अब आज हम आपको एक ऐसे ही युवक से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने शौक के नाम पर 10 लाख रुपए से ज्यादा की भारी-भरकम रकम खर्च कर दी। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन में ईस्ट यॉर्कशायर के रहने वाले 22 वर्षीय व्यक्ति की। इन्होने प्लास्टिक सर्जरी पर 10 लाख रुपए से ज्यादा की भारी-भरकम रकम इसलिए खर्च कर दी, बस इस वजह से ताकि वह बार्बी की केन डॉल की तरह दिख सके।
एक रिपोर्टको माने तो जिमी फेदरस्टोन नाम के शख्स ने केन डॉल की तरह दिखने के लिए लिप फिलर्स, चीक इम्प्लांट्स, बोटोक्स और विनियर करवाया और लाखों रुपए पानी के जैसे बहा दिए। इस बारे में खुद फेदरस्टोन का कहना है कि, ”वह आगे नोज जॉब करने की उम्मीद कर रहे हैं।” जी दरअसल फेदरस्टोन का अंतिम लक्ष्य बार्बी की पुरुष केन डॉल जैसा दिखना है। उन्होंने आगे कहा, ”मैंने पिछले 12 महीनों में बहुत सारी प्रक्रियाएं की हैं, ये केवल शुरुआत है। अगर मुझे यह बताना पड़े कि मैं कैसा दिखना चाहता हूं, तो यह केन डॉल होगी। मुझे लगता है कि वह प्लास्टिक की डॉल शानदार है।”
जी दरअसल फेदरस्टोन अपने एक दोस्त के बुटीक में डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं और उन्होंने 16 साल की उम्र में हाई स्कूल छोड़ दिया और तब से वह अपनी केन डॉल बनने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए नौकरियां कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। उनका कहना है, “मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो भीड़ से बिलकुल ही अलग दिखना चाहता है। और अब मैं पहले की तुलना में कुछ और देखना चाहता हूं। मैं और अधिक प्लास्टिक का दिखना चाहता हूं, यही सुंदरता मुझे पसंद है। इसलिए मैं ये सब कर रहा हूं।’ खैर अब फेदरस्टोन अपने लुक्स के चलते लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।