
युवती ने अधीक्षक पर लगाया आरोप! गायघाट उत्तर रक्षा गृह में नशे का इंजेक्शन लगा भेजा जाता है बाहर…जानिए पूरा मामला
पटना. राजधानी पटना में गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह से निकली एक युवती ने अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि गाय घाट स्थित उत्तर रक्षा गृह कि अधीक्षक युवतियों को नशा की सुई देकर अवैध कारोबार में जाने को मजबूर करती है. विरोध करने वाली पीड़िताओं को भूखे रखा जाता है. बाहर निकलने के बाद युवती किसी भी हाल में उत्तर रक्षा गृह वापस जाने को तैयार नहीं थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती ने उत्तर रक्षा गृह के अंदर अमानवीय व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया कि युवतियों को जॉब के बहाने बाहर भेजा जाता है. एक संस्था युवती को लेकर महिला थाने पहुंची, वहां शिकायत की गई है. हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इस संबंध में अधीक्षक का पक्ष जानने के लिए उन्हें मोबाइल पर फोन किया गया व व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया, पर उनसे बात नहीं हो सकी.
फर्जी परिजन बनाकर सौंपा जाता है