जब ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे पर दिखी इंटीमेसी, ऐसा था बॉलीवुड का पहला KISSING सीन

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में हर सिचुएशन को बड़ी खूबसूरती और हकीकत के बेहद करीब लाकर दिखाने की कोशिश की जाती है. आज पर्दे पर KISSING और इंटीमेट सीन दिखाना बहुत आम बात हो गई है, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. आपको बहुत अच्छी तरह याद होगा कि किस तरह पहले कैमरा का इस्तेमाल करके फेक किस पर्दे पर दिखाए जाते थे.

पर्दे पर फूलों के टकराने का दौर
इतना ही नहीं कई बार कलाकारों को एक दूसरे के बेहद करीब लाकर दिखाते हुए अचानक दो फूलों को आपस में टकराते हुए दिखाकर मेकर्स काम चलाया करते थे. तब कलाकार KISSING सीन करने को लेकर सहज भी नहीं होते थे और पर्दे पर इस तरह के दृष्यों को दिखा पाना भी आसान बात नहीं होती थी.

इन कलाकारों ने रचा इतिहास
आज International Kissing Day पर हम आपको बताने जा रहे हैं उस फिल्म के बारे में जिसमें हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन दिखाया गया. हम आपको बताएंगे उन दो कलाकारों के बारे में जिन्होंने ये सीन परफॉर्म किया. उस वक्त पर्दे पर KISSING सीन परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात थी लेकिन एक्टर हिमांशु राय और देविका रानी ने ऐसा करके बड़ा कदम उठाया था.

2 मिनट तक चला था ये किसिंग सीन
फिल्म कर्मा में ये किसिंग सीन दिखाया गया था और ये एक प्रॉपर LIP LOCK SCENE नहीं था बल्कि इसमें देविका ने हिमांशु को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कई बार किस किया था. ये सीन तकरीबन 2 मिनट तक चला था जिसमें देविका (Devika) ने रोते हुए हिमांशु (Himanshu) को कई बार किस किया. फिल्म कर्मा के इस सीन को उस समय का पहला KISSING SCENE कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button