यूवा कांग्रेस ने लोकतंत्र की रक्षा के लिये निकाली “वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी”मार्च

रायगढ़ – देश भर में द्वेष भावना की राजनीति के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस के समस्त प्रभारियों एवम प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जहां प्रदेश भर में वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी” कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं रायगढ़ युवा कांग्रेस के बहुत ही सक्रीय अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में शहर के मध्य हेमुकलानी चौक से बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर चौक तक भव्य पैदल मार्च निकाली गई। रैली का मुख्य नेतृत्व कर रहे यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि देश भर में जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार काम कर रही है वह राजनीति नहीं बल्कि द्वेष पूर्ण भावना का परिचय दे रही है। केंद्र की आरएसएस भाजपा की सरकार विपक्षी दलों को टारगेट करते हुए राजनीति कर रही है। औऱ सरकारी तंत्रों औऱ अपनी सक्तियो का उपयोग कर संसद से सड़क तक जिस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है,उन्होने बताया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश भर में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है भाजपा की सरकार अब आपसी प्रेम भाई चारा को समाप्त करते हुए काम कर रही है देश में लोकतंत्र को भी परे किया जा रहा है युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने आगे कहा भाजपा की नीति जनहित में नही बल्कि उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है। देश के नेता राहुल गांधी भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन्हें प्रकरणों में फसा कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है,भाजपा द्वारा एक “म्यूट तंत्र”का उपयोग करते हुए, आवाज दबाने का प्रयाश किया जा रहा है, यूवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरोध में वाक फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन करते हुए शहर के हेमू कालानी चौक से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर चौक तक पैदल मार्च किया औऱ बाबा साहब की जयंती पर उन्हें याद करते हुए,उन्होने बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। इसमें मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन,विमल यादव, अरुण गुप्ता ,जिला सचिव सत्यप्रकाश शर्मा,कौशिक भौमिक, ने भी युवाओ के साथ मार्च किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिये किये जा रहे पैदल मार्च में उनका हौसला बढ़ाया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राकेश पांडे,जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव,जिला उपाध्यक्ष सुजॉय रॉय, लैलूंगा विधानसभा के अध्यक्ष रुपेश पटेल,जिला महासचिवअनमोल अग्रवाल, जिला महासचिव अनुराग गुप्ता,जिला महासचिव रतन कनेर,जिला महासचिव योगेश चौहान,अखलाख खान,मीडिया विभाग के प्रदेश पदाधिकारी दुलाल शर्मा,सुमित सिंह,शुभम सिंह,रितेश तिवारी, नितेश ठेठवार,सोनू पुरोहित,राहुल यादव, योगेश चौहान, दुर्गेश महान ,बादल सिंह,शिव चौहान,सजन श्रीवास, राजपूत,सुमित सिंह, शिव कुमार चौहान, दुलाल शर्मा, अरबाज खान, आसिफ खान, एवं अन्य युवा साथी अपने पूरे टीम के साथ शामिल हुए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button