ये आम है बेहद ‘खास’.. मिली है ‘जेड प्लस’ सुरक्षा! पेड़ के पास भी नहीं भटक रहे लोग
रायपुर। गर्मियां शुरू होते ही फलों के राजा आम की बगीचे की सुरक्षा बढ़ जाती है। गांव में कई लोगों के पास आम के बगीचे होते हैं, वहीं कुछ लोग अपने घर के बाहर आम के एक-दो पेड़ लगा देते हैं। जो बड़े होने पर मीठे फल देते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि जिसके आम के बगीचे होते हैं, फल आते ही वह उसकी रखवाली करने लगते हैं। जिससे कि कोई आम तोड़कर खाने ना पाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आम के लिए ‘जेड प्लस’ सिक्योरिटी लगाई गई है।
आप भी सोच रहे होंगे एक आम के लिए ‘जेड प्लस सिक्योरिटी’ कुछ ज्यादा ही नहीं हो गया? हालांकि जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें आम की सुरक्षा कुछ ऐसे की जा रही है, जिसे भेदना किसी के बस की बात नहीं है।
जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें मधुमक्खियां ही आम की सुरक्षा करती नजर आ रही हैं। यह आम मधुमक्खी के छत्ते पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल तस्वीर को ipsvijrk नामक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘सीज़न का पहला आम, वो भी जेड सेक्योरिटी के साथ।’
इस तस्वीर को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इस आम को तोड़ना तो दूर की बात है, बल्कि पत्थर मारने में भी लोग कांप रहे हैं। दरअसल, इस आम की सुरक्षा मधुमक्खियां करती दिखाई दे रही हैं।