
बालोद। बालोद जिले के ग्राम ओनाकोना के जंगल में पेड़ पर फांसी में लटकी हुई एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों धमतरी शहर के रहने वाले है। 14 तारीख से बिना बताए दोनों घर से गायब थे। फिर आज उनकी लाश जंगल में मिली। मौके पर स्कूटी और बैग मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामेल की जांच कर रही है। घटना पुरुर चौकी के गुरुर थाना क्षेत्र की है। युवक का नाम गगन मार्कण्डेय और युवती का नाम झरना देवांगन बताया जा रहा है। दोनों धमतरी शहर के एक ही मोहल्ले के रहने वाले है।