
**रक्तदान शिविर का आयोजन **
**आप की आवाज **
बेमेतरा =युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा द्वारा स्व.ताराचंद साहू (पूर्व सांसद) की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर 01 जनवरी 2024 को कर्मा भवन साजा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला बेमेतरा कलेक्टर सह-अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी पी एस एल्मा, डॉ गणेश लाल टंडन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला संगठक रेडक्रॉस उपेन्द्र सिंह सेंगर,सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेन्द्र,चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश, संजय तिवारी,भूपेंद्र कुर्रे,विष्णु पटेल,विनेश्वर,धन्नू वर्मा,रामचरण साहू ,राजेन्द्र कन्नौजिया ,श्रीमती कुलेश्वरी साहू के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ।शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदाताओं में ऋषभ साहू, शीतल साहू,,टीकम साहू, नीलू साहू,भीकम, दुजराम,हनुमंत साहू,गजाधर साहू, खेमराज साहू,प्रदीप कुमार,गौरव साहू, रोशन कुमार,पितेश व अन्य ने रक्तदान किया।
युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ साजा के नेतराम साहू,महेंद्र साहू,नीलू साहू, अश्वनी साहू,खोमन साहू हीरालाल साहू,नीलेश साहू,नितेश साहू सहित गजाधर साहू के विशेष प्रयास से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।
