
रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम थान खमरिया में
रक्तदान शिविर आयोजित
बेमेतरा दिनांक 14/02/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया है जिसमें 21 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, यह रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल टंडन के निर्देश में रखा गया सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र सर , डॉक्टर स्वदेश जायसवाल चिकित्सा अधिकारी ने रक्तदान किया गया, सीएससी बीएमओ डॉक्टर मनीष ठाकुर, और स्टाफ ने रक्तदान किया , समाजसेवक गजाधर साहू जी उपस्थित रहे और सभी सम्मानित उपस्थित रहें चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र मस्तुरिया , भूपेंद्र कुर्रे एम. एल. टी , विष्णु पटेल एम .एल .टी. , श्रीमती कुलेश्वरी साहू काउंसलर, विनेश्वर जायसवाल काउंसलर, संजय मानिकपुरी वाहन चालक रक्तदाताओं के नाम लेख दास मानिकपुरी, हेमंत ,प्रभात कुमार, राजा, भोला सिंह वर्मा , भूपेंद्र सिंह, ढाल सिंह चौरसिया, हिमाचल चौबे, डॉक्टर स्वदेश जायसवाल, रोशन लाल , अमित केडिया, कमलेश शर्मा, अजय तिवारी, फूल सिंह कँवर, देवेंद्र साहू, पुरुषोत्तम शर्मा, बालमुकुंद साहू, यतेंद्र सिंह, कुलदीप राज चौबे, वीरेंद्र पटेल, चंद्रशेखर पाल,इन सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया 🩸🩸🙏🙏🩸🩸