
रजक समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी निर्मला रजक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अमेठी निवासी एवं श्रीसाईं इंग्लिश मीडियम साईं इंडियन पब्लिक स्कूल की संचालिका और दक्षिण पलारी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक को झेरिया रजक समाज लवन परिक्षेत्र से महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनाई गई।रजक समाज के महिला अध्यक्ष बनने पर श्रीराम रजक कमलेश रजक पुनीत रजक रामकुमार रजक पंच राम रजक अशोक रजक पोषण रजक हेतराम रजक सन्त राम रजक डोमार रजक जनी रजक सहित सामाजिक पदाधिकारी ने बधाई दी है। नवनियुक्त महिला अध्यक्ष निर्मला रजक ने कहा कि समाज ने जिस विश्वास के साथ उन्हे जिम्मेदारी दी है उस पर हर संभव खरा उतरने की प्रयास रहेगी। समाज के उत्थान और विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।