
रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन…… कोविड-19 नियमों का पालन करने आम लोगों से कलेक्टर ने की अपील
जशपुर 29 मई 2021 – जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने निर्देश दिए हैं कि जिले में रविवार को अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लाकडाउन रहेगा । उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन के नियमों का पालन करें मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करे ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को शीघ्र तोडा जा सके।