
जिला अध्यक्ष के रेस में सबसे आगे है बजरंगी
आशीष तिवारी
आपकी आवाज रायपुर
जिला अध्यक्ष के रेस में सबसे आगे है बजरंगी:- दुर्ग/भिलाई। युवा कांग्रेस के भिलाई जिला अध्यक्ष के लिए बजरंगी लाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया है छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के हो रहे संगठन चुनाव में भिलाई जिला अध्यक्ष के रेस में बजरंगी लाल सिंह सबसे आगे चल रहे है,10 सालो से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं,संगठन और सत्ता सभी से बेहतर तालमेल कर कार्य करने की कला में माहिर है। युवाओ की लंबी फ़ौज है,एक बेहतरीन टीम के साथ मैदान में उतरे है, इनका अध्यक्ष बनना लगभग तय है,इन्होंने बताया लगभग एक लंबी संख्या मे सदस्यों को जोड़ने की तैयारी चल रही है,12 मई से ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाकर वोटिंग करवाया जाएगा,जिसमे भारी संख्या में हमे समर्थन मिलने की उम्मीद है।
