रसूखदारों की दबंगई, बेबस किसान की जमीन पर अवैध उत्खनन 

   वृद्व महिला किसान न्याय पाने दफ्तरों के चक्कर लगाने हो रही मजबूर
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम चितावर में एक वृद्व महिला किसान के 30 डिसमिल लगानी जमीन पर गांव का ही रसूखदार व्यक्ति के द्वारा ग्राम तुरमा से जेसीबी हायर कर मुरूम की अवैध खोदाई करा रहा था। 65 साल की वृद्व महिला किसान को जब मालूम हुआ तो अपने बेटे व ग्राम सरपंच, कोटवार की उपस्थिति में अवैध खनन रोेकने का प्रयास किया। इस दौरान महिला किसान को रसूखदारों ने धमकी पूर्वक बात किया। जिसके बाद वृद्व किसान ने चैकी व तहसील कार्यालय लवन में लिखित में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किए है।
वृद्व महिला किसान शिखंडी पिता लखन वर्मा उम्र 65 वर्ष ग्राम चितावर के द्वारा चौकी व तहसील कार्यालय लवन में दिए गए शिकायत के अनुसार महिला के नाम पर गांव के दर्री खार पर 30 डिसमिल लगानी जमीन है। जिसका खसरा नं. 51/4 रकबा 0.066 हे0 की भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। उक्त भूमि पर ग्राम चितावर के रहने वाला जोगी धिरहे के द्वारा तुरमा से जेसीबी क्र. सी.जी.22 यू. 9927 को किराये पर लाकर पीडि़त किसान के 30 डिसमिल जमीन में से 7 डिसमिल जमीन की 4 फीट गहराई तक मुरूम की अवैध खोदाई कर चोरी कर ले जाया जा रहा था। पीडि़त किसान के द्वारा जेसीबी चलाने वाले आॅपरेटर को पुछने पर, चितावर के जोगी धिरहे के कहने पर उक्त जगह की खोदाई की जा रही है तो पीडि़त महिला किसान के पुत्र राजाराम वर्मा ने उक्त जगह पर मुरूम भर रहे ट्रेक्टर क्र. सी.जी. 04 एन.एन 4607 के चालक को मुरूम नहीं ले जाने को कहा गया तो ट्रेक्टर चालक के द्वारा पीडि़त महिला किसान के पुत्र को डराते धमकाते हुए ट्रेक्टर चढ़ा देने की धमकी देने लगा। इस प्रकार रसूखदारों के द्वारा किसान के जमीन की खोदाई कर बलपूर्वक मुरूम की अवैध खोदाई कर चोरी कर ले जाया गया। जिसके बाद ग्राम सरपंच रामप्रसाद वर्मा, कोटवार के समझाने पर जेसीबी ऑपरेटर व ट्रेक्टर चालक वहंा से चले गए। पीडि़त महिला किसान न्याय पाने के लिए लवन चौकी व तहसील आॅफिस में लिखित में शिकायत दर्ज कराकर कर कार्रवाई की मांग की गई।
इनका कहना है।
किसान शिखंडी ने बताया कि खेत पर कुछ लोग खुदाई कर रहा है तो मैंने व ग्राम कोटवार ने उक्त जगह पर जाकर देखा तो कुछ लोगों के द्वारा मुरूम की अवैध खोदाई की जा रही थी, जिसे मना किया गया।
रामप्रसाद वर्मा, सरपंच
ग्राम पंचायत चितावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button