
राजीव नगर के निवासियों ने विधायक प्रकाश नायक का जताया आभार
आप की आवाज
*राजीव नगर के निवासियों ने विधायक प्रकाश नायक का जताया आभार*
*रायगढ़ विधायक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने राजीव नगर में सामुदायिक भवन निर्माण को दी स्वीकृति*
रायगढ़ ==शहर के वार्ड क्रमांक 1 राजीव नगर के निवासियों ने रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक को अपने वार्ड में करीब 20 लाख रुपये की राशि से होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है।रायगढ़ विधायक की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के राजीव नगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
राजीव नगर रायगढ़ वार्ड क्रमांक 1 में सामुदायिक भवन निर्माण की माँग काफी समय से की जा रही थी।विधायक प्रकाश नायक से मुलाकात कर कुछ माह पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती प्रभाती महापात्रे व वार्डवासियों ने की थी।वार्डवासियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से इसकी अनुशंसा की थी।रायगढ़ विधायक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने राजीव नगर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन को अपनी मंजूरी दे दी है।बताया जा रहा है कि इसका टेंडर भी हो चुका है और बहुत जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा।पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ अजय प्रताप सिंह ने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक का आभार व्यक्त किया है।