
राजेश्री डाॅ. रामसुंदर दास 18 फरवरी को कोरबा प्रवास पर
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा | छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री डाॅ. महंत रामसुंदर दास 18 फरवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। राजेश्री डाॅ. रामसुंदर दास 18 फरवरी को कोरबा आएंगे। विश्राम गृह कोरबा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशिष्टजनों एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। डाॅ. रामसुंदर दास कलेक्टोरेट कोरबा में आयोजित पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात सर्वमंगला देवी मंदिर कोरबा में पहुंचकर मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे।