
मानिकपुर वार्ड नं 31 में भागवताचार्य पण्डित कृष्णा महराज जी ने पहले दिन सुनाई राजा परीक्षित और 24 अवतारों की कथा…
कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत…
दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज)
कोरबा छत्तीसगढ़ – नगर निगम कोरबा के वार्ड नं 31मानिकपुर में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह भव्य कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुई, यहां के देव स्थल से प्रारंभ होकर संपूर्ण कॉलोनी में भ्रमण करते हुए, कथा स्थल तक पहुंचे जिसमें सभी भक्तजन ने उनका स्वागत किया, उक्त कार्यक्रम आज 27/4/2023 से 4/5/2023तक निरंतर चलेगी, आज भव्य कलश यात्रा आयोजन के पश्चात्, दैनिक पुजा आवाहन किया गया सायंकालीन आयोजन में व्यासपीठ भागवताचार्य पण्डित कृष्णा महराज जी ने भागवत कथा की महत्ता एवम कलयुग में इस आयोजन की विशेषता के बारे में अपनी व्याख्यान के द्वारा उपास्थित भक्तो को प्रवचन के द्वारा व्यासपीठ से दी.
