
सीआरपीएफ की 227वीं वाहिनी का 83वां स्थापना दिवस पर विकास सूर्यवंशी को DG DISC Commendation मैडल से नवाजा गया
बिलासपुर /सैदा –:तोंगपाल में सीआरपीएफ की 227 वाहिनी ने 83 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर सीआरपीएफ जवान बिलासपुर के ग्राम सैदा निवासी विकास सूर्यवंशी पिता श्री धनंसाय सूर्यवंसी को DG DISC commendation मैडल से नवाजा गया इस अवसर पर पुरे ग्राम में हर्ष का माहौल है क्षेत्र के लोगो ने विकास को बधाई दी जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता राजा दुबे जो की खुद उसी ग्राम पंचायत के निवासी है विकास के घर जाकर जवान को सलामी देते हुए बधाई शुभकामनाएं दी एवम क्षेत्र के साथ हम सभी युवा वर्ग केलिए गर्व का विषय है बोलकर उदबोधन दिया

क्यों दिये जाते है DG DISC commendation मैडल सुकमा में विधानसभा उपचुनाव में कोबरा कमांडो के साथ रह कर ड्यूटी करने व नक्सली क्षेत्र में गस्त पार्टी में नेविगेटर बन कर आगे चलते है और लीड करते है उनको दिया जाता है