
शहर को स्वच्छ और डेंगू मुक्त बनाने निगम के स्वास्थ्य प्रभारी ने की अपील
जमे हुए साफ पानी को करे नियमित सफाई-संजय देवांगन
रायगढ़ नगर निगम के एमआईसी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने शहर को स्वच्छ और डेंगू मुक्त बनाने शहर वासियों से विशेष अपील की है जैसा कि वर्तमान में दो डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए वास्तव में शहरवासियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।विगत माह पहले नगर निगम की महापौर जानकी काटजू एवं आयुक्त एस जयवर्धन की उपस्थिति में संजय कांप्लेक्स में डेंगू बीमारी के रोकथाम हेतु जन जागरूकता लाने मुहिम चलाई गई जिसमें निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पूरे बाजार में दवा छिड़काव कराया डेंगू से संबंधित चेक लिस्ट चस्पा किया और समस्त व्यवसायियों को साफ सफाई रखने अपील किया गया बावजूद संजय कांपलेक्स की गंदगी कम नहीं हो रही यदि अब भी हम सचेत नहीं हुए तो पिछले 2 वर्षों की भांति संजय कांप्लेक्स डेंगू लार्वा के स्थल में परिवर्तित हो जाएगा।
स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने कहा कि शहर में कोरोना के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है लोगों के मन में कोरोना से इतना ज्यादा भय है और इसके ऊपर डेंगू के मार हमारे शहर के लिए दयनीय स्थिति हो सकती है यदि हम और आप जागरूक नहीं होंगे शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने घर आसपास बाड़ी क्षेत्र में रखे गमले, टायर ,डिब्बे ,घर के कूलर, फ्रिज के पीछे आदि जिसमें पानी एकत्रित हो सकता है उसे नियमित रूप से साफ करते रहें बरसात का पानी का जमावड़ा ना होने पाए नगर निगम द्वारा इमरजेंसी नंबर 1100 भी जारी किया गया है जिस पर शिकायत और सुझाव दिया जा सकता है। सफाई कर्मी सुपरवाइजर दरोगा सफाई व्यवस्था के लिये वार्ड में लगे रहते हैं अपने क्षेत्र के पार्षद से भी सफाई से संबंधित शिकायत एवं जानकारी साझा कर सकते हैं शहर को डेंगू मुक्त तभी बनाया जा सकता है जब आप और हम मिलकर प्रयास करेंगे संजय कांपलेक्स के व्यवसाई साग सब्जी एवं कचरे नगर निगम के गाड़ी में ही डालें ताकि वहां गंदगी ना होने पाए वहीं वार्ड वासी स्वच्छता दीदी जो रिक्शा चला कर आते हैं उन्हें गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर कर देवें ताकि कचरा निष्पादन में सुविधा हो सके और सफाई व्यवस्था बनी रहे विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू साफ पानी पर अपना लारवा छोड़ता है हम अपने घर के बाहर नालियों को ना पाटे चेंबर बना सकते हैं ताकि समय-समय पर सफाई हो सके नाली के अंदर यदि पानी जाम हो रहा है तो डेंगू मच्छर अपना लार्वा छोड़ सकता है वर्तमान में नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था अंतर्गत फागिंग का कार्य डीटीटी पाउडर, मेलाथियान पाउडर को पानी जमा वाले स्थान पर तथा पानी का ज्यादा जमावड़ा जहां है वहां जले मोबील को डाला जा रहा है इस प्रकार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता से डेंगू से लड़ने कार्य कर रही है निर्धन वर्ग के लिए मच्छरदानी का भी वितरण किया जा रहा है यह प्रयास तो प्रशासन करते हैं और कर रहे हैं किंतु जब तक हम स्वच्छता के लिए संकल्प नही लेगे शहर को स्वच्छ और डेंगू मुक्त नहीं बना पायेंगे।