रामपुर चौकी क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला,घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवरात ले गए चोर…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -चोरों को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि जिन घरों में ताले लटके हुए हैं वहां के लोग किस कारण से कहां गए हुए हैं और उनकी मजबूरी क्या है अपने कर्म क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले चोर आसपास में भ्रमण करने के साथ ऐसे मकानों की जानकारी जूटा आते रहते हैं जहां काफी समय से ताले लगे रहते हैं और वहां पर लोगों की हलचल नहीं होती मौका पाने के साथ यहां पर चोरी चकारी की घटना को अंजाम दिया जाता है रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले आरा मशीन इलाके में चोरों ने इसी अंदाज में घटना को अंजाम दिया यहां पर रहने वाले एक परिवार के मुखिया को ब्रेन से संबंधित समस्याएं हैं जिसके उपचार के लिए उन्हें बिलासपुर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है पहले से ही परिवार के अन्य लोग अस्पताल में थे एक सूचना पर संगीता राठौर और उसकी बहन भी बिलासपुर चली गई घर को सुना पाने के साथ अज्ञात चोरों ने यहां पर ताला तोड़ने के साथ जेवरात और अन्य सामान पार कर दिए संगीता को उसी के जरिए इस बारे में जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने यहां पहुंचकर जानकारी दी संगीता ने बताया कि गले के हार इयररिंग्स सहित कई सामान चोरों ने यहां से पार किया है।

फैशन ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली संगीता को इस बात पर भी हैरानी है कि चोरों ने मेकअप के सामान के साथ साथ दूसरे सामान भी यहां से पार कर दिए। उसे तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

इस बारे में रामपुर पुलिस को सूचना दे दी है जिसके बाद जरूरी कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी इसी इलाके में दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें काफी सामान चोरों के द्वारा साफ कर दिया गया अब तक इस घटना में किसी प्रकार के सुराग पुलिस को नहीं मिल सकते हैं देखना होगा कि संगीता राठौर के निवास और व्यवसायिक संस्थान पर चोरी करने वालों चोरों तक कब तक पहुंच पाती है पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button