
राम भरोसे फरसाबहार का तहसील कार्यालय,आम जनता हो रही है परेशान, कार्यालय संबंधित कर्मचारी ज्यादातर रहते गायब
फरसाबहार। जशपुर जिले का फरसाबहार तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली राम भरोसे चल रही है। क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पूरन वर्मा ने बताया कि तहसीलदार कमलेश मिरी के स्थानांतरण के बाद से विगत दो माह से फरसाबहार तहसील कार्यालय में कार्यालयीन समय पर कार्यालय से साहब, बाबू सब गायब रहते है। यंहा तक तहसीलदार का रीडर भी नही रहता है। क्षेत्र की आम जनता सुबह से शाम तक कार्यालय परिसर में बैठ कर काम न होने से निराश होकर अपने घर चले जा रहे है। किसी भी बात का संतोषजनक जवाब नही मिल पा रहा है। सरकार आम जनता की सहूलियत के लिए नित नए नियम ला रही है। कई अभियान भी चलाये जा रहे हैं कि लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध हो, किंतु फरसाबहार तहसील कार्यालय की स्थिति तो कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है। इस कार्यालय के संबंध कई बातें जनचर्चा के किस्से बन रहे है।
विदित हो कि फरसाबहार तहसील अंतर्गत 58 ग्राम पंचायत व 99 गांव है। तहसील मुख्यालय से कई गांव की दूरी 30 से 40 किलोमीटर की है। जिसमे ग्रामीण इतनी दूरी तय करके आता है। और बिना काम का वापस लौट जाता है। जबकि इस तहसील के अंतर्गत 3 उप तहसील है जंहा कभी कोई काम हो ही नही रहा है। सबसे विडंबना का विषय यह है कि इतनी बड़ी तहसील की जबाबदारी नए नायाब तहसीलदार को सौंप दी गई है। जिनके पास अनुभव और समझ दोनों का अभाव है।