छत्तीसगढ़न्यूज़

राम मंदिर जमीन के मामले में आपराधिक मामला दर्ज हो= आशीष छाबड़ा

*ग्राम मजगांव स्थित श्री राम मंदिर जमीन खरीदी बिक्री के मामले में पूर्व विधायक ने ली प्रेस वार्ता*
बेमेतरा=ग्राम मजगांव स्थित श्री राम मंदिर भूमि खरीदी बिक्री के मामले को लेकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी द्वारा राम मंदिर की जमीन की खरीदारी बिक्री की गई है जिसमें आपराधिक मामला दर्ज हो  श्री राम मंदिर न्यास की भूमि खरीदी बिक्री को लेकर कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी उन्होंने  कहा कि तथाकथित भाजपा नेताओं के कथनी और करनी का मामला अब उजागर हो गया।
पत्रकार वार्ता के दौरान श्री राम मंदिर मजगांव दानदाता स्वर्गीय गिरवर काशीराम साहू के परिवार के सदस्य भुवन साहू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष अवनीश राघव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी आर जनार्दन सनत धर दीवान जोगेंद्रर छाबड़ा आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि ग्राम मजगांव निवासी काशी राम साहू राम मंदिर में अपनी कीमती कृषि भूमि मंदिर के रखरखाव और कुशल संचालन के लिए दान दी थी राम मंदिर की भूमि क्रय विक्रय का मामला यह दूसरी बार है। खरीदी बिक्री हो चुका है लगातार बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता अपने स्वार्थ के लिए राम मंदिर की जमीन को भी खरीदी बिक्री करने लगे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है  राम राम जपना और राम का सब मॉल अपना राम मंदिर भूमि  न्यास ट्रस्ट की भूमि की खरीदी विक्रय नहीं हो सकता।बिना अनुमति किया गया है। उन्होंने बताया कि साल 2020 में खरीदा गया और 2024 में बेच दिया ।
    श्री छाबड़ा ने बेमेतरा स्थित श्री राम मंदिर के संबंध में भी कहा कि बीजेपी के नेता मुझ पर आरोप लगा रहे थे। की  राम मन्दिर की भूमि को मैने खरीदी बिक्री करवाया ऐसा कोई कृत नहीं किया में स्वयं विधायक होते हुए जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा क्या जांच हुई आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया। राम मंदिर की जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में दानदाताओं और भक्त तथा लोगों की जो भावनाएं आहत हुई वह राम के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं जो अपने आप को हिंदूवादी बताते हैं तीन-चार दिनों से शांत क्यों बैठे हुए हैं अब इस मामले को लेकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहां गए हिंदूवादी नेता। उन्होंने कलेक्टर से मांग की की राजस्व अधिकारीयो के आदेश के अनुसार पटवारी ने नक्शा खसरा बी 1 संबंधित पक्ष को उपलब्ध कराया है दो पटवारी को निलंबित किया जाना न्याय नहीं है राजस्व अधिकारी के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए उन्हें बताया कि सोमवार को इस मामले को लेकर कलेक्टर से संपर्क कर जांच की मांग की जाएगी और चार बिंदुओं पर चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि राम मंदिर की जमीन की खरीदी बिक्री भूमि की रजिस्ट्री शून्य हो , जमीन की खरीदी बिक्री करने वालों को खिलाफ 420 का मामला दर्ज हो,  मजगांव राम मंदिर में नए सिरे से ट्रस्ट बनाया जाए एवं
*अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।*

बेमेतरा श्री राम मंदिर ट्रस्ट को पुनर्गठित किया जाए

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा में तथाकथित भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नेता जो अपने को प्रभु श्री राम का सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं जिनका मकसद सिर्फ मंदिर के जमीन और संपत्ति हथियाने की  है वह बातें आज प्रमाणित हो गई इन्होंने सिर्फ अपना हित साधने के लिए मेरे तथा कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध षड्यंत्र रचा राम मंदिर समिति ट्रस्ट में इन लोगों ने जमीन खरीदी बिक्री की जांच रिपोर्ट रुकवा कर सत्ता प्राप्ति के महज एक माह के भीतर राम मंदिर ट्रस्ट समिति बेमेतरा में भाजपा नेता एवं पार्षद नीतू कोठारी विश्व हिंदू परिषद के बेमेतरा अध्यक्ष आदित्य सिंह राजपूत सहित भाजपा नेताओं ने अपना नाम दबे चुपके ट्रस्ट में जुड़वा लिया जो भविष्य में श्री रामचंद्र जी के मूर्ति मंदिर मजगांव के तरह बेमेतरा मंदिर की संपत्ति को हड़पने का षड्यंत्र हो सकता है इसकी भी जांच की जानी चाहिए मैं शासन से  मांग करता हूं कि इस राम मंदिर ट्रस्ट समिति बेमेतरा में गैर राजनीतिक धर्म क्षेत्र के योगदान देने वाले तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को राम मंदिर ट्रस्ट समिति बेमेतरा सदस्य के रूप में शामिल किया जाना चाहिए जिससे मंदिर की संपत्ति सुरक्षित रह सके जिससे इस तरह के लोगों के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर सके उन्होंने अंत में कहा कि उक्त विवादित जमीन की रजिस्ट्री को रद्द कर पुनः श्री रामचंद्र जी मूर्ति मंदिर मजगांव के नाम से नामांतरीत  किया जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

मजगांव से राम मंदिर भूमि खरीदी बिक्री के दानदाता रहे गिरवर काशीराम साहू के पारिवारिक सदस्य भुवन साहू ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पिछले 6 महीने से मंदिर में पूजा अर्चना का काम पूरी तरह से बंद हो गया है मंदिर में भोग भी नहीं लग पा रहा है उन्होंने बताया कि मंदिर के रखरखाव और कुशल संचालन के लिए उनके चाचा स्वर्गीय गिरवर काशीराम के द्वारा अपने साढे 13 एकड़ कीमती कृषि भूमि मंदिर के नाम दान की थी।
भुवन साहू  ने बताया कि ट्रस्ट में कलेक्टर प्रबंधक था जिसे वर्ष 2014 को हटा दिया।


वर्जन

श्री राम मंदिर मजगांव जमीन मामले में दो पटवारीयो को निलंबित किया गया है राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए तत्काल प्रभाव से दो पटवारीयो को निलंबित किया गया है आगे दस्तावेज देखकर ही बता पाऊंगी पूर्व में बेमेतरा श्री राम मंदिर में जमीन मामले में बेमेतरा के पूर्व विधायक जमीन अदला-बदली मामले को न्याय और विधि संगत बता रहे थे बेमेतरा श्री राम मंदिर ट्रस्ट में तीन जीवित ही सदस्य रह गए थे इसलिए नए ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस के विजय वर्मा टोपेंद्र वर्मा एवं मुरलीधर पटेल भी सदस्य हैं।

नीतू कोठारी भाजपा पार्षद बेमेतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button