
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर प्रचार – प्रसार शुरू
0 गाँव – गाँव पहुँच रही राम फेरी लोगों में उत्साह
सारंगढ/कोसीर । भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम की बनने वाली मन्दिर के लिए भारत में भाजपा के दुवारा राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाई जा रही है जिसकी प्रचार – प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है इस अभियान से जुड़ने प्रत्येक गांव में लोगों को जिम्मेदारी दी गई है जो टोली बनाकर गांव के प्रत्येक घर पहुंचेंगे और मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग के रूप में एक आदमी तक जुड़ कर मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि लेंगे जिनका रसीद दिया जाएगा ।सारंगढ खण्ड के कोसीर मंडल में इस अभियान की प्रचार शुरू हो गई है । कोसीर में 20 जनवरी दोपहर 02 बजे माँ कौशलेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर अभियान की शुरुवात किया गया जो पूरे गांव में घूम कर अपनी संदेश लोगों तक पहुंचाये । सन्देश रथ में दीनानाथ खूंटे खण्ड प्रमुख , देवेंद्र रात्रे ,कोसीर मंडल अध्यक्ष भूषण लाल चंद्रा,मंडल संयोजक
श्रीमतीं देव कुमारी महेंद्र लहरें,मंडल सह संयोजक शिवम चंद्रा, टोली संयोजक लक्ष्मी कांत जायसवाल , बेदराम रत्नाकर , श्रीमतीं नन्दनी वर्मा , श्रीमतीं बिंदु लहरे ,राकेश लहरे ,बाबूलाल लहरे गोमती राव ,कमल श्रीवास , भिखारी आदित्य ,नीलम आदित्य ,बेनी लाल आदित्य ,सिमली निराला ,गीता लाल आदित्य , आदि लोग उपस्थित रहे ।वही 21 जनवरी को कोसीर मंडल के अंडोला , दहिदा ,मल्दा अ ,नावापारा ,पासिद गांव में भी राम फेरी किया गया ।