
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत के सचिवों के कारनामें इन दिनों उजागर होने लगे है। भ्रष्टाचार करने वाले और अपने काम को अहमियत न देने वाले ग्राम पंचायत कोरदा के पूर्व पंचायत सचिव शिवकुमार निराला को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने एक आदेश जारी कर सचिव की निलंबन की जानकारी दिए है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बलौदाबाजार निर्धारित किया गया है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कोरदा में पदस्थ पूर्व पंचायत सचिव शिवकुमार निराला द्वारा काफी अनियमितता बरती गई। जिसके विरूद्व वर्तमान सरपंच खेतरसिंह ध्रुव और पंचायत प्रतिनिधियों ने बगैर प्रस्ताव के सरपंच के सहमति बिना डी.एस.सी के माध्यम से लाखों रूपये फर्जी आहरण के संबंध में शिकायत किया गया था। तथा विगत 6-7 माह से ग्राम पंचायत मुख्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने, वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की आडिट के लिए अभिलेख प्रस्तुुत नहीं करने पर तथा कारण बताओं सूचना का जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर ग्राम पंचायत कोरदा में पदस्थ पूर्व सचिव शिव कुमार निराला को जिला पंचायत सीईओं ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।