रायगढ़। बीसीसीआई द्वारा निर्देशित सीनियर टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी में छत्तीसगढ़ स्टेट संघ द्वारा वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। जिसमें पहले मैच में रायगढ़ ने नांदगांव की टीम को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच रायगढ़ व राजनांदगांव के मध्य खेला गया इसमें टॉस जीतकर रायगढ़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया कप्तान सचिन चौहान का यह निर्णय सही साबित हुआ। शानदार गेंदबाजी करते हुए सचिन चौहान व रवि सिंह ने 3-3 विकेट लिए जबकि अभिजीत सिंह ने 2 व राहुल सिदार ने एक विकेट लिया। नांदगांव को मात्र 82 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जिसके जवाब में रायगढ़ ने खेलते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसमें अमित कुंवर शानदार 26 रन नाबाद एवं सचिन चौहान ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 19 रन बनाए। इस तरह सचिन ने 3 विकेट लेकर नाबाद 19 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। रायगढ़ जिले का अगला मैच नारायणपुर से 3 सितंबर रविवार को खेला जाएगा। रायगढ़ जिले की इस जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, आदित्य शर्मा, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।