
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – थाना दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के मामले के एक आरोपी और मोबाइल खरीददार को गिरफ्तार कर उससे मोबाइल बरामद किया है।
मामले का विवरण: प्राथी राणा रंजीत आर्य पिता राजेंद्र प्रसाद उम्र 56 वर्ष सा0 ऊर्जा नगर ने दिनांक 28/05/21को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26/05/21 को 12 बजे को कृष्णा नगर बाईपास होते हुए अपने दुकान कटघोरा रोड दीपका जा रहा था। तब कृष्णा नगर ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा था कि आरोपी तुषार सोनी के द्वारा अचानक डंडे से मार नीचे गिरने पर हाथ मुक्के से चेहरे को मार कर रेडमी नोट 4 मोबाइल को लूट कर ले गया।
जिसकी रिपोर्ट पर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के दिशा निर्देश पर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक हरीश चंद्र टंडेकर , सहायक उपनिरीक्षक सुरेश जोगी, महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रपाल खांडे की टीम गठित कर आरोपी गणों के मिलने की संभावित स्थानों में दबिश दिया गया। आरोपी तुषार सोनी के मिलने पर पूछताछ करने पर उक्त लूटी गई मोबाइल को ₹2000 में मनीष को बेचना बताने पर आरोपी मनीष विश्वकर्मा के कब्जे से लूटे गए मोबाइल को जप्त कर। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/2021 धारा 394, 411 भादवी के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।