आप की आवाज
*रायगढ़ जिले के प्रभारी सचिव और नान के एमडी निरंजन दास ने किया बरमकेला विकासखंड का दौरा,
*संडा के उचित मूल्य के दुकान का किया निरीक्षण,
*नान के गोदाम पहुंचे निरंजन दास,
राईस मिलर्स के साथ किया बैठक,
*सारंगढ़/कोसीर । नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी और रायगढ़ जिले के प्रभारी सचिव निरंजन दास ने आज बरमकेला अंचल का दौरा किया। उन्होने सबसे पहले संडा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया तथा चावल की क्वालिटी की सराहना किया। इसके बाद नान के बरमकेला गोदाम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नान परिसर मे एमडी निरंजन दास ने वृक्षारोपण भी किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी तथा रायगढ़ जिले के प्रभारी सचिव निरंजन दास रायगढ़ जिले के दौरे के दौरान आज बरमकेला विकासखंड़ पहुंचे जहा पर उन्होने सबसे पहले शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम-संड़ा का निरीक्षण किया तथा यहा पर वितरित किये जाने वाले चावल की गुणवत्ता का परखते हुए गुणवत्ता की तारीफ किया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करने के बाद एमडी का काफिला नागरिक आपूर्ति निगम बरमकेला के गोदाम पहुंचा जहा पर राईस मिलर्स ने पुष्प गुच्छ से श्री निरंजतन दास का आत्मीय स्वागत किया यहा पर श्री दास ने गोदाम मे रखाया चावलो के लाट के क्वालिटी का निरीक्षण किया यहा पर भी एमडी चावलो की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आये। इसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम परिसर मे एमडी निरंजन दास ने पौधारोपण कर उपस्थित सभी लोगो को वर्षाकाल में वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे पहल करने की सलाह दिया। इस कार्यक्रम के बाद बरमकेला के राईस मिलर्स के साथ एमडी निरंजन दास ने बैठक किया।
श्री निरंजनदास के आज के बरमकेला विकासखंड़ के दौरे पर उनके साथ रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा,आदिनारायण डीएम रायगढ़, हरीश सोनी क्वालिटी निरीक्षण नान, तरूण नायक खाद्ध निरीक्षक बरमकेला के साथ नान बरमकेला के अधिकारी श्री श्रेय, गोदाम प्रभारी श्री सिदार उपस्थित रहे। वही राईस मिल संचालको में हुकुमचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित काफी संख्या मे राईस मिलर्स उपस्थित रहे।