रायगढ़/सुधीर चौहान:- फोटोग्राफी एसोसिएशन द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ दिनाँक 18/12/22 दिन रविवार को आर.पी.ए. संगठन के द्वारा फैमिली पिकनिक वन भोज व कई प्रकार के खेलों का आयोजन रखा गया था। विदित हो कि यह पिकनिक का कार्यक्रम लगभग 3 वर्षों के बाद संगठन द्वारा किया गया है। सभी फोटोग्राफरों को फैमिली के साथ बुलाया गया था। ताकि सभी के परिवार से मेल मिलाप हो सके सब एक दूसरे को पहचान सकें। आपको बता दें कि यह आयोजन मां मानकेश्वरी मंदिर महापल्ली में रखा गया और बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया था।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सरवन चौहान, उपाध्यक्ष आलोक प्रधान, सचिव नंदू भैया, कोषाध्यक्ष अजय, मीडिया प्रभारी दीपांशु, कार्यक्रम संयोजक नरेश साहू सुमित साहू कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक राजा ठाकुर, जीतू, सोहन पटेल, डिग्री लाल, प्रेम, अमित यादव, राज स्टूडियो, राहुल विश्वकर्मा, आकाश पटेल, विक्की चौहान, संतोष पटेल, राम स्टूडियो व संगठन के बहुत से सदस्य उपस्थित रहे।